लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर के विभूति खण्ड थाना के अंतर्गत चिनहट तिराहे के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नाले में मिली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद क्षेत्रीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया।
विभूति खण्ड थाना एसओ के अनुसार, चिनहट तिराहे के पास नाले में मृतक की लाश की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति की लाश को नाले से बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मनोज नाम के व्यक्ति का कार्ड मिला है। पुलिस ने जब कार्ड के आधार पर संपर्क किया तो वह कानपुर निवासी का निकला, जो खो गया था।
Tags card found Gomtisnagar help identity information out of the help of rope police Post Mortem removed SO stirred The body of the drain unknown
Check Also
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...