Breaking News

बकनर ने 11 साल बाद मानी अपनी गलती, बोले- इंसान ही करता है गलतियां

वेस्टइंडीज के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर ने माना कि उन्होंने दो मौकों पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिया था और उन्हें 11 वर्षों बाद भी अपने इन फैसलों का अफसोस है. बकनर ने बारबाडोस में एक रेडियो प्रोग्राम में कहा, ‘‘मैंने सचिन को दो मौकों पर गलत आउट दे दिया था. मुझे नहीं लगता कि कोई भी अंपायर गलत निर्णय देना चाहेगा क्योंकि यह हमेशा उसके साथ रहता है और इससे उसका भविष्य खराब हो सकता है.

लेकिन गलती इंसान से होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक बार ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 2003 में उन्हें पगबाधा आउट दिया था, जबकि जेसन गिलेस्पी की गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी. भारत की धीमी शुरुआत हुई थी और स्कोरबोर्ड पर 62/2 था. दूसरी दफा पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2005 में कोलकाता टेस्ट में ऐसा हुआ. उन्हें अब्दुल रज्जाक की जिस गेंद पर आउट दिया गया था वह गेंद बल्ले से छूकर नहीं निकली थी.’’ यह बकनर का 100वां टेस्ट मैच था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैच ईडन गार्डन में हो रहा था. वहां जब भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आपको कुछ नहीं सुनाई देता है क्योंकि एक लाख से ज्यादा दर्शक शोरगुल कर रहे होते हैं. मैंने वहां गलती की थी, मैं इसे मानता हूं. मुझे आज भी इसका अफसोस है. गलती इंसान से ही होती है और उसे इसे स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं.’’

About Aditya Jaiswal

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...