गोरखपुर। निदेशक पंचायती राज एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण किंजल सिंह के 26 जून को जनपद गोरखपुर आगमन के दृष्टिगत व 20 विकास खंडों में 2 दर्जन से अधिक सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम हेतु लगातार जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थलों का चयन का कार्य पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि जनपद में कुल 409 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण राज्य वित्त आयोग एवं 14 वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत प्राप्त होने वाली ग्राम पंचायतों की धनराशि से किया जाना है। इसमें लगभग 16 शौचालय का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है तथा 100 से अधिक शौचालयों का निर्माण प्रारंभ की स्थिति में है।
शेष अन्य स्थानों पर जगह का चयन किया जा रहा है, जसमें ज्यादातर अनुसूचित जाति की बस्ती, बाजार एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत विकास खण्ड सरदारनगर में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर व जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) बच्चा सिंह ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्तावित स्थल का मौकें पर निरीक्षण किया।
सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तकनीकी सहयोग के लिए विकासखंड स्तर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता से सहयोग लेते हुए मौके पर अभियंता द्वारा लेआउट भी कराया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत चौरी में पंचायत भवन के बगल में, ग्राम पंचायत बघाड़ में पानी की टंकी के बगल, महुअवा बुजुर्ग, ग्राम पंचायत डुमरी खास में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में, सरैया में विद्युत हैंडिल के सामने व करमहा में पंचायत भवन के सामने इत्यादि प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य रूप से ग्राम पंचायत चौरी, डुमरी खास व सरैया में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास करने हेतु चयन किया गया। जिसके संबंध में मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कल से कार्य शुरू करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु आवश्यकता के हिसाब से तीन प्रकार के सामुदायिक शौचालय बनने हैं। जिसमें तीन लाख, पांच लाख व सात लाख की लागत के अलग-अलग मानक से बनने हैं।
इसके पहले कल चरगवां के जंगल पकड़ी, जंगल औराही तथा भटहट के चखान मुहम्मद और भटहट ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया गया था। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पं परमात्मा प्रसाद पाण्डेय, जेई आरईयस राघवेंद्र प्रताप यादव, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, उर्मिला यादव, उक्त ग्रामो के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव वीरेन्द्र यादव, जितेन्द्र पासवान, हीरालाल, संदीप सिंह, राकेश ठाकुर, आमिर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल