कोरोना वायरस
सर्दी खांसी दर्द कफ, तन में तेज बुखार ।
होवें लक्षण साथ जो, फौरन लो उपचार ।।१।।हांथों को करते रहो, साबुन से तुम साफ ।
सिर्फ सफाई से गिरे, कोरोना का ग्राफ ।।२।।मिले न सेनेटाइजर, होना नहीं उदास ।
नींबू पानी घोल के, रख लो अपने पास ।।३।।रगडों खूब हथेलियां, साबुन पानी डाल ।
नाखूनों को काटकर, खुद का रखो खयाल ।।४।।सच्चाई को देखकर, मत होना तुम तंग ।
हम सब मिलकर लड़ेंगें, कोरोना से जंग ।।५।।कोरोना उनके कभी, फटकेगा न पास ।।
दूरी रखें समूह से, खुद पे दृढ़ विश्वास ।।६।।बेंच रहे जो ब्लैक में, सेनेटाइजर मास्क ।
उनकी करो शिकायतें, मानवता हित टास्क ।।७।।हांथ जोड़कर कीजिए, अभिवादन सम्मान ।
हांथ मिलाना छोड़कर, सबका रक्खो ध्यान ।।८।।कोरोना से लड़ रही, ज्यों भारत सरकार ।
इससे बचने के लिए, खुद भी हों तैयार ।।९।।हम सबका कर्तव्य है, रक्खें सुखी समाज ।
कोरोना की जांच में, भला कौन सी लाज ।।१०।।बीमारी गंभीर है, समझो गहरा मर्म ।
जांच कराने में नहीं, कहीं कोई भी शर्म ।।११।।अइसोलेशन कक्ष हैं, सब सुविधा सम्पन्न ।
अफवाहों में मत पड़ो, मन को रखो प्रसन्न ।।१२।।रोज विटामिन सी रहे, भोजन में भरपूर ।
खट्टे फल सेवन रखें, कोरोना को दूर ।।१३।।“चेतन” नितिन खरे
Tags Corona virus कवि "चेतन" नितिन खरे कोरोना वायरस नितिन खरे