तसल्ली
न जाने क्यों अजीब सी ख़ामोशी है,
चेहरे पर हंसी मगर आंखों में नमी सी है।यूं तो हजारों की भीड़ है मेरे आस पास,
लेकिन तुम नहीं हो तो इक कमी सी है।सांसों का आना जाना जारी है मगर,
तुम्हारे बिना मेरी धड़कनें थमी सी हैं।आजकल यह महसूस होता है मुझे,
पास नहीं तुम फिर भी तेरी मौजूदगी सी है।रूह के रिश्ते दूरियों से मिट नहीं जाते,
मिलेंगे हम कभी, इस बात की तसल्ली सी है।कल्पना सिंह, रीवा (मध्य प्रदेश)
Tags Comfort कल्पना सिंह तसल्ली रीवा (मध्य प्रदेश)
Check Also
भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अधिष्ठाता, संस्कृत-संस्कृति के संवर्धक आद्यगुरु शंकराचार्य
भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अधिष्ठाता, संस्कृत और संस्कृति के संवर्धक राष्ट्रभक्त आद्यगुरु शंकराचार्य (Aadyaguru Shankaracharya) ...