Breaking News

समाज

समाज

शोषण की छाती छीलो, पथ के सारे पाहन तोड़ो।
जो भी तुमको रोक रहे हैं, पहले उनको पकड़ मरोड़ो।

जातिवादी कुछ टुच्चे तो, रहे सदा से राहों में।
लैकिन इनको तोड़ो-ताड़ो, धरो शूल अब बाँहों में।

कब तक रोओगे किस्मत पर, कब तक खुद को तोड़ोगे ?
झूठ मूठ के इस ढर्रे को, कहो सखे कब छोड़ोगे ?

रुको नहीं इन रोधों पर, इनको आखिर ढहना है।
नदी की भाँति बढ़े चलो, अविरल पथ पर बहना है।

दुर्गेश कुमार सराठे सजल, होशंगाबद (मध्यप्रदेश)

About Samar Saleel

Check Also

फिल्म लेखक वेदिक द्विवेदी छात्रसंघ पर लिख रहे किताब, किए ये बड़े खुलासे

अपनी हाल ही में आई पुस्तक रामेश्वरा की बड़ी सफलता के बाद फिल्म लेखक वेदिक ...