राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण के गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की मुराद को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे। गुजरात के प्रसिद्ध रणछोड़ जी मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। राहुल गांधी के साथ उनके समर्थक भी मंदिर में उनके साथ गये। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर खड़े थे। जब राहुल गांधी ने अभिवादन के लिए अपना हाथ उठाया तो वहां पर मौजूद जनता ने पीएम मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिये। ऐसे में राहुल गांधी भी कुछ समय के लिए स्तब्ध रह गये। राहुल गांधी आज गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
मंदिर के बहाने चुनाव पर निशाना
राहुल गांधी अभी हाल ही में शुक्रवार को अहमदाबाद के प्रसिद्ध मंदिर मोगलधान-बावला मंदिर गए थे। जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी ने सोनिया गांधी से पुजारी की बात भी कराई थी। ऐसे में जनता राहुल गांधी के मंदिर भ्रमण को चुनावी मुद्दे से जोड़ते हुए देख रही है। राहुल गांधी अब जब किसी मंदिर जाते हैं उसकी तस्वीरें ट्वीटर पर अपलोड कर दी जाती हैं। जिसमें वह कहीं पूजा करते दिखाई पड़ते हैं, तो कहीं मत्था टेकते दिखते हैं। इसके पहले राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर और द्वारकाधीश के मंदिर भी जा चुके हैं। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की थी। वह मध्य गुजरात के दौरे पर जब थे तो राहुल गांधी खेड़ा जिले के लगभग दो सौ साल पुराने भाथी जी महाराज के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। यही नहीं राहुल गांधी कागवाड के खोदलधाम, वीरपुर के जलाराम बापा और जसदान के दासीजीवन मंदिर और अक्षरधाम मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में भी दर्शन करने गये थे।
Tags Ahmedabad Akshardham Temple Dasijivan Temple Gujarat Assembly Election J Archana Jalaram Baba Jasdaan Kagwad Khotaldham Modi's slogan Rahul Gandhi Rahul Gandhi Vice president Ranchhodji Temple Ranchhodji Temple in Gujarat Ranchhodji Temple Rahul gandhi the glory of victory the Mughaldan-Bawla temple the priest The second phase of elections in Gujarat the Somnath temple the temple of Bhathi ji Maharaj the temple of Dwarkadhish temple Veerpur
Check Also
‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...