Breaking News

अज्ञात कारणों से लगी आग, नगदी समेत लाखो का नुकसान

कासगंज। जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के ढोंणपुर गांव में एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई। हादसे के वक्त किसान का पूरा परिवार झोपड़ी में सोया हुआ था। अचानक आग की लपटें उठती देख किसान प्रदीप और उसकी पत्नी अनीता ने झोपड़ी में सो रहे अपने बच्चों को बाहर निकाल लिया।

आग से झोपड़ी में रखा साल भर का राशन, कई कुंतल अनाज और दस हज़ार रुपये सहित आभूषण जल कर खाक हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

लेखपाल सुनील ने बताया कि आग में 20 कुंतल गेहूं, आठ कुंतल सरसों, 10 कुंतल धान, 10 हजार रुपये नकद, 50 हजार के आभूषण और घरेलू सामान जल कर खाक हो गया है। लेखपाल कहा कि जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जो भी मदद स्वीकृत होगी पीड़ित परिवार तक पहुंचाई जाएगी।

रिपोर्ट-अनंत मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...