Breaking News

पंचायत कर्मियों समेत छह नये कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या 153 हुई

औरैया। जिला पंचायत के दो कर्मियों समेत छह नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में जिला पंचायत के लेखाकर व चतुर्थश्रेणी समेत छह नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिनमें इटावा निवासी जिला पंचायत औरैया के 50 वर्षीय लेखाकर है जिनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के उपचार हेतु सैंफई अस्पताल में भर्ती करया गया है। इसके अलावा जिला पंचायत औरैया में कार्यरत रानीपुर निवासी 46 वर्षीय चतुर्थश्रेणी कर्मी की भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आयी है। उन्होंने बताया कि तीसरा संक्रमित भीखमपुर निवासी 22 वर्षीय युवक है जिसको हाउस टू हाउस सर्वे में चिंहित किया गया था।

चौथा संक्रमित शहर के मोहल्ला ब्रम्हनगर निवासी 28 वर्षीय युवक है इसे भी हाउस टू हाउस सर्वे में चिंहित कर सैंपल लिया गया था। पांचवा संक्रमित शहर के मोहल्ला आवास विकास निवासी 22 वर्षीय युवक है जो हाउस टू हाउस सर्वे में चिंहित किया गया था। वहीं छठा संक्रमित भाग्यनगर के गांव सल्लापुर निवासी 18 वर्षीय युवक है जो ट्रूनेट मशीन से जांच में संक्रमित पाया गया है। इन सभी को दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिससे अब तक कुल 153 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें 114 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, 37 एक्टिव केस बचे हैं, वहीं अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...