इस साल की क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर रही है विराट और अनुष्का की शादी। सभी फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स ने अनुष्का और विराट को शुभकामनाएं दी लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण कही नजर नहीं आईं।
एक दौर में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के डेटिंग के चर्चे थे। फिर कहा गया था कि कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उसके बाद रणवीर को दीपिका का साथ मिला। जाहिर है ऐसे में दीपिका-अनुष्का के संबंध कैसे ठीक रहते!
Tags Anushka bollywood Breakup cricket Dating Film stars Ranveer singh virat
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...