Breaking News

जिले में मिले कोविड-19 के 30 नये मरीज, दो लोगों ने जीती कोरोना से जंग

औरैया। जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कल 724 लोगों के एंटीजन टेस्ट किये गए थे, जिसमें से देर शाम 20 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में कोविड-19 के 30 नये मरीज मिले हैं, जबकि दो लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि हॉटस्पॉट एरिया में कोई व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया जाता है, उसके खिलाफ महामारी महामारी एक्ट में कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी को भी खतरनाक बीमारी में लापरवाही बरतने की इजाजत ना दी दी जाए।

जनता से अपील, पूर्ण सावधानी बरतें

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीमारी को हल्के में न लिया जाये। ये बीमारी काफी खतरनाक बीमारी है। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कहा है कि वर्तमान में लॉकडाउन में काफी ढील दी गयी है। उसका दुरूपयोग न करें। उसका सही ढंग से पालन करें। बैंकों में जाये तो मास्क अवश्य लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में जब बहुत आवश्यकता हो तभी जायें, मास्क जरूर लगायें। कोविड के प्रोटोकाल नियमों का अनुपालन अवश्य करें। समाज के हर वर्ग के लोगों को पालन करना है। अन्यथा की स्थिति में यह इंफेक्शन बढ़ता जायेगा।

हॉटस्पॉट एरिया में नियमित सेनेटाइजेशन

जिलाधिकारी ने नगर पालिका व नगर पंचायतों को सख्त निर्देश दिए गये कि सभी हॉटस्पॉट एरिया में नियमित रूप से साफ सफाई व सैनिटाइजेशन किया जाए। लोगों को घरों से बाहर बाहर न निकलने की हिदायत दी जाए। सेनेटाइजर व एण्टी लार्वा का छिड़काव बड़े पैमाने पर किया जाये।

जिले में कोरोना पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 14510
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 12405
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1803
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -326
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 168
  • सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज -30
  • सोमवार को ठीक होकर घर गये मरीज -02
  • सोमवार को भेजे गये सैम्पल – 987
  • एक्टिव केसो की संख्या – 156

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ मनाई कालिदास जयंती

  लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज 25 और 26 नवंबर को साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ...