औरैया। जिलाधिकारी ने दिबियापुर स्थित उमरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थितियों की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि गौशाला में कुल 157 गोवंश पंजीकृत हैं जिलाधिकारी ने मौके पर ही सभी गोवंश की गिनती कराई जिसमें सभी गोवंश मौजूद मिले। उनमें से दो गोवंश अस्वस्थ मिले जिस पर जिलाधिकारी ने मौजूद डॉक्टर दीपक को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रभारी सीवीओ ए.के. सिंह को निर्देश दिए कि इस गौशाला में एक और पशु चिकित्सक को संबद्ध किया जाए। और कहा कि अस्वस्थ गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए व उसी के अनुसार उसे हरा चारा पानी भूसा दिया जाए। इन अस्वस्थ गोवंशो की विशेष देखभाल की जाए। इसके अलावा बाकी गोवंशो को भी हरे चारे भूसे की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि गौशाला में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। गौशाला में नियमित साफ-सफाई भी की जाए। उन्होंने सीवीओ से कहा कि पर्याप्त मात्रा में भूसे का स्टाक होना चाहिए। इस दौरान गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी से मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिये कि वह प्रस्ताव बनाकर कमेटी के समक्ष रखें जिससे कमेटी की सहमति के बाद कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जा सके।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार