Breaking News

Reliance Jio: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 2,520 करोड़ रुपए रहा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 2,520 करोड़ रुपए रहा। मार्च क्वार्टर में जियो (Jio) का मुनाफा 2,332 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पहली तिमाही में Jio की आय 16,557 करोड़ रुपए रही। लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम बूस्ट से जियो की डाटा खपत बेहतर रही।

COVID प्रतिबंधों के बावजूद सब्सक्राइबर्स बेस में मजबूती दिखी है। पहली तिमाही में Reliance Jio का एवरेज रेवन्यू पर यूजर्स (ARPU-Average Revenue Per Users) 7.4 फीसदी बढ़कर 140.3 रुपए रहा। जबकि पिछली तिमाही में ARPU 130.6 रुपए था।

घर से काम (WHF) की वजह से Jio डाटा की खपत बढ़ी है और लॉकडाउन प्रतिबंध के बावजूद वॉइस और डाटा ट्रैफिक दोनों बढ़ने के साथ ग्राहक आधार में मजबूती से बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन में Jio नेटवर्क पर प्रति ग्राहक प्रति माह औसत वायरलेस डेटा खपत बढ़कर 12.1 जीबी और वॉयस कालिंग 756 मिनट हो गई।

तिमाही दर तिमाही आधार Reliance Jio के उपभोक्ताओं की संख्या चौथी तिमाही के 38.8 करोड़ से बढ़कर 39.83 करोड़ पर पहुंच गई है। Q1 में 1.51 करोड़ का वायरलेस ग्रॉस एडिशन रहा. पहली तिमाही में प्रति यूजन डाटा खपत 12.1 GB रही।

पहली तिमाही में लॉकडाउन के कारण बने चुनौतीपूर्ण माहौल में, जहां 50 फीसदी स्टोर पूरी तरह से बंद थे और 29 प्रतिशत आंशिक रूप से काम कर रहे थे, ऐसे में रिलायंस रिटेल ने ₹31,633 करोड़ का राजस्व और 1,083 करोड़ का EBITDA हासिल किया। अगर देखा जाये तो पिछले साल के मुकाबले रिलायंस रिटेल ने किराना और कनेक्टिविटी कारोबार में 21 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

वहीं वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रिलायंस Jio का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन राजस्व ₹16,557 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 33.7 प्रतिशत ज़्यादा है। जबकि Reliance Jio का स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 44.0% रहा जो पिछले साल 37.8% था। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफ़ा ₹2,520 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 182.8% ज़्यादा है। Reliance Jio से 30 जून 2020 तक 39 करोड़ 83 लाख ग्राहक जुड़े थे, पूरे देश में कोविड संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद रिलायंस जियो से 1.51 करोड़ ग्राहक जुड़े।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...