हरचन्दपुर/ दिबियापुर। कोरोना महामारी के चलते आज ईद के मौके पर शासन द्वारा लागू लॉकडाउन पर प्रशासन ने सामूहिक नमाज पर रोक लगा रखी थी, साथ ही किसी भी तरह के धर्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों पर भी रोक थी। ईद केे मौके पर कोई गड़बड़ न हो इसको देखते हुए हचन्दपुर मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
लोगों ने घरों में अदा की ईद की नमाज किसी को भी ईदगाह और किसी भी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने की इजाजत दी गयी अपील जारी कर लोगों से सादगी से ईद मनाने की अपील की थी। जिसका असर आज सुबह नजर भी आया। हरचनपुर ईदगाह में किसी को भी नहीं जाने दिया गया। हरचंदपुर मस्जिद को सील कर फोर्स तैनात कर दी गयी थी। ताकि कोई भी भीड़ इकट्ठी न हो पाए। मुस्लिम लोगो में कई लोग बोले ऐसा पहली बार हुआ है जब आज ईद के मौके पर ईदगाह सूना है
हरचंदपुर ईदगाह रहा सील
एसआई हरिहर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में परिवार के साथ ईद मनाएं। ईदगाह पर इसलिए और अधिक सतर्कता बढ़ाई गयी है ताकि भीड़ न जुट पाए। बाकी ईद पूरे शांति पूर्वक मनाई जा रही है। जिसमें सभी ने साथ दिया है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर