Breaking News

खुशियां बदली मातम में, महिला की अटैक पड़ने से मौत

औरैया। जनपद के अछ्ल्दा में रक्षाबंधन का त्यौहार तब मातम में बदल गया जब एक परिवार में बाथरूम गयी महिला की अटैक पड़ने से मौत हो गई, परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार अछल्दा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश पोरवाल के परिवारिक छोटे भाई एवं सराय बाजार निवासी व्यापारी सत्यम पोरवाल की पत्नी शिवानी (28) नित्यप्रति की तरह झाडू लगाने बाद सुबह मकान के अंदर बने अटैच बाथरूम में फ्रेश होने के लिए गई थी। काफी देर तक बाहर न निकलने और बाथरूम के नल का पानी बराबर चलने पर परिजनों ने आवाज लगाई तो कोई जबाब नही मिला।

जिस पर परिजनों ने सो रहे पति सत्यम को जगाकर यह बात बतायी, उन्होंने भी आवाज लगाई पर कोई जवाब न मिला, उधर शोरशराबा सुन आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए, जिन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि शिवानी उल्टे मुँह के बल गिरी हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन निजी चिकित्सक को बुलवाया जिसने देखते ही शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, मृतका के दो वर्ष का इकलौता बेटा है। खुशी का त्यौहार रक्षाबंधन मातम में बदल गया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कुशीनगर: हिन्दू युवती के धर्मांतरण मामले में 8 गिरफ्तार, संगठित गिरोह का भंडाफोड़

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में एक हिन्दू युवती को प्रलोभन देकर संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन ...