Breaking News

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हुये कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और अब इसके चपेट में राजनेता भी आने लगे हैं. कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

सोमवार को देर रात उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कोरोना के हल्के लक्षण और बुखार के बाद सिद्धारमैया का कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूँ. मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सिम्टम्स देखें और खुद को क्वॉरनटीन कर लें.

वहीं सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को सोमवार रात से बुखार था. इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि एहतिआतन खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड टेस्ट कराएं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

दूसरी जेल में भेजे जाएंगे बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी, इस अनहोनी का है डर…पुलिस को मिले हैं इनपुट

नैनीताल:  बनभूलपुरा के आरोपियों में से मुख्य आरोपियों को हल्द्वानी जेल से दूसरी जेल भेजा ...