लखनऊ। आज विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत लखनऊ नगर निगम एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं लोक भारती संस्था गऊ घाट पर पुनीत सागर अभियान आयोजित किया गया, जिसमें ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ से संबद्ध एनसीसी कैडेट्स और एएनओ डॉ ले बुशरा अलवेरा ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में दुर्गा शंकर मिश्र, सचिव उत्तर प्रदेश, महापौर संयुक्ता भाटिया एवं मेजर जनरल संजय पुरी अपर महा निदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश सहित ब्रिगेडियर रवि कपूर ग्रुप कमांडर एनसीसी लखनऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गौ घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान संजय पुरी ने कहा कि 1 लाख साठ हज़ार कैडेट्स में यदि एक कैडेट 10 व्यक्तियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे तो समाज के एक बड़े हिस्से को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।