Breaking News

अटल जी ने हमेशा जीवन की चुनौतियों का आगे बढ़कर सामना किया: गीता शाक्या

औरैया। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज समूचा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भजपा नेत्री गीता शाक्या ने कहा, भारत रत्न स्व.अटल जी ने हमेशा जीवन की चुनौतियों का आगे बढ़कर सामना किया। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कविताओं से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते हुए समय की सबसे अच्छी परिभाषा व्यक्त की।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिये।……

भजपा नेत्री गीता शाक्या ने कहा कि 16 अगस्त, 2018 को उनके निधन के बाद BJP ने उनकी अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया गया, जिसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा में विसर्जन के साथ हुई। ताकि सबके प्रिय श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का अपने देश के प्रति प्रेम इन अविरल बहती नदियों के माध्यम से सदैव बहता रहे।

अपनी कविताओं और भाषणों के लिए हमेशा जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे। इस अवसर पर जिलामंत्री ऋषि पांडेय, मण्डल मंत्री भानू ठाकुर, अक्षय तिवारी एवं कुलदीप दुबे समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...