औरैया। जिले में जाली नोट छापकर मार्केट में चलाने वाले गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उस समय हड़कंप मच गया जब पकडे गये चार अपराधियों में एक कोरोना पाॅजीटिव निकला।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीती रात्रि शहर के मोहल्ला बनारसीदास से जाली नोट बनाकर मार्केट में चलाने वाले चार अभियुक्तों धर्मेन्द्र उर्फ करन राजपूत निवासी गूंज ऊमरी जालौन, मोहम्मद शहंषाह उर्फ समीर पठान निवासी सत्तेष्वर औरैया, समीर खान निवासी इमली टोला लखना इटावा एवं मोहम्मद कैफ निवासी तकिया सत्तेष्वर औरैया को जाली नोट व उन्हें बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया था।
पूंछतांछ के बाद उक्त चारों की कोरोना जांच कराने पर लखना इटावा निवासी एक अभियुक्त के कोरोना पाॅजीटिव आने पर अभियुक्त को पकड़ने व पूछतांछ करने वाली पुलिस टीम में हड़कम्प मच गया। पाॅजीटिव पाये गये अभियुक्त को आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिबियापुर स्थित कोविड एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम के पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर