Breaking News

जाली नोट गैंग का खुलास करने के बाद पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप, जाने क्या थी वजह

औरैया। जिले में जाली नोट छापकर मार्केट में चलाने वाले गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उस समय हड़कंप मच गया जब पकडे गये चार अपराधियों में एक कोरोना पाॅजीटिव निकला।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीती रात्रि शहर के मोहल्ला बनारसीदास से जाली नोट बनाकर मार्केट में चलाने वाले चार अभियुक्तों धर्मेन्द्र उर्फ करन राजपूत निवासी गूंज ऊमरी जालौन, मोहम्मद शहंषाह उर्फ समीर पठान निवासी सत्तेष्वर औरैया, समीर खान निवासी इमली टोला लखना इटावा एवं मोहम्मद कैफ निवासी तकिया सत्तेष्वर औरैया को जाली नोट व उन्हें बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया था।

पूंछतांछ के बाद उक्त चारों की कोरोना जांच कराने पर लखना इटावा निवासी एक अभियुक्त के कोरोना पाॅजीटिव आने पर अभियुक्त को पकड़ने व पूछतांछ करने वाली पुलिस टीम में हड़कम्प मच गया। पाॅजीटिव पाये गये अभियुक्त को आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिबियापुर स्थित कोविड एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम के पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...