देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 61408 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31.06 लाख हो गया है1
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 57469 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 23,38,035 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 75.26 प्रतिशत हो गया है. लेकिन देश के कुल कोरोना मरीजों में अभी भी 7.10 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 836 लोगों की मौत हुई है और अबतक कुल 57469 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर घटकर अब 1.85 प्रतिशत रह गई है.
वहीं कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक देश में कुल 3.59 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. रविवार को देशभर में 609917 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.