Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर- बदल दिए नियम

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने नए ग्राहकों के लिए कर्ज पर रिस्‍क प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है. सीधे शब्‍दों में समझें तो अब बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लेना महंगा पड़ेगा. यही नहीं, बैंक ने अपनी कर्ज देने की पॉलिसी भी सख्‍त कर दी है. बैंक ने कर्ज देने की शर्तों में अच्‍छे क्रेडिट स्‍कोर को भी शामिल कर दिया है. नई पॉलिसी के मुताबिक, बैंक कम क्रेडिट स्‍कोर वाले ग्राहकों से ज्‍यादा रिस्‍क प्रीमियम वसूल करेगा.

बैंक बड़ौदा रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट के नाम से कम ब्‍याज दरों पर होम लोन उपलब्‍ध कराता था. इसके तहत बैंक सिबिल स्‍कोर  726 या ज्‍यादा वाले ग्राहकों को सबसे कम दर पर होम लोन देता था. जुलाई 2020 में बैंक का बीआरएलएलआर 6.85 फीसदी था. अगस्‍त 2020 से बैंक ने इस दर पर होम लोन के लिए सिबिल स्‍कोर 775 या ज्‍यादा होना अनिवार्य कर दिया. इस समय बैंक का बीआरएलएलआर 7 फीसदी है. बैंक का मानना है कि अच्‍छे क्रेडिट स्‍कोर वाले ग्राहकों को लोन देना सबसे अच्‍छा रहता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा कम क्रेडिट स्‍कोर वाले ग्राहकों को अलग ब्‍याज दरों पर कर्ज उपलब्‍ध करा रहा है. बैंक कम क्रेडिट स्‍कोर वाले ग्राहकों से लोन पर ज्‍यादा रिस्‍क प्रीमियम वसूल रहा है. अब तक बैंक ने दूसरे स्‍लैब में सिविल स्‍कार 701 से 725 वाले ग्राहकों को रखा था. बैंक ऐसे ग्राहकों से बड़ौदा रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट के ऊपर 0.25 फीसदी रिस्‍क प्रीमियम ले रहा था. अब बैंक ने दूसरे स्‍लैब में सिबिल स्‍कोर 726 से 775 के बीच वाले ग्राहकों को रखा है. बैंक ऐसे ग्राहकों से पहले के मुकाबले 10 आधार अंक ज्‍यादा यानी 0.35 फीसदी रिस्‍क प्रीमियम वसूल रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के जान का सौदा किया है, यही है मोदी की गारंटी- अजय राय

लखनऊ। कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) बनाने वाली कम्पनी ने ब्रिटिश कोर्ट में यह स्वीकार किया ...