नई दिल्ली। बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘पद्मावती’ के जल्द ही विवादों से बाहर आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि लोग इस फिल्म की कला को जरूर देख पायेंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भूमिका निभा चुकी प्रियंका ने कहा कि वह हमेशा फिल्म निर्माता के साथ खड़ी रहेंगी। फिल्म ‘पद्मावती’ को अभी सीबीएफसी से प्रमाण पत्र मिलना बाकी है, जो कि जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
Tags actress Bajirao Mastani bollywood CBFC controversy film producer hollywood Out of Controversies padmavati Priyanka Chopra Sanjay Leela Bhansali
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...