Breaking News

पांच पुलिसकर्मी समेत जिले में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 1072

औरैया। जनपद में गुरूवार को पांच पुलिसकर्मी समेत 23 नए कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1072 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया किआज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 23 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें दिबियापुर थाने के पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं, इसके अलावा एरवा कुइली एरवाकटरा व लोहियानगर दिबियापुर में तीन-तीन, जालौन चैराहा औरैया, सैनिक कालौनी औरैया, नारायनपुर औरैया, आर्यनगर औरैया, सत्तेष्वर औरैया, विद्यानगर अजीतमल, जगदीषपुर अजीतमल, खुषहालपुर अजीतमल, उसराहा बिधूना, गेल विहार कालौनी दिबियापुर, संत रविदास नगर दिबियापुर व लज्जानगर एरवाकटरा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 30 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 23 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 27260
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24489
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2072
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1072
गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 23
गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 30
गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 1165
एक्टिव केसो की संख्या – 272
मृत्यु केस – 9

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...