औरैया। शहर और आस-पास की सड़कों पर घूमते आवारा पशु अब लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। कखावतू कलौनी में रहने वाले प्रमोद मिश्रा (पप्पू) ने बताया कि हमारी पत्नी 2 वर्ष की बच्ची को लेकर घर के बाहर बैठी थी तभी अचानक आवारा गाय ने दोनों पर हमला करके पत्नी व बच्ची को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिनका पास के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। गाय के हमले से प्रमोद की पत्नी का सिर फट गया, जिससे वह लहुलुहान हो गई और बच्ची को भी चोट आई है।
नगर पालिका का अमला भले ही आवारा गाय, सांड को पकड़ने का दावा कर रहे हों, लेकिन यह घटना उनकी लापरवाही की हकीकत बताने के लिए काफी है। गायों के झुंड के चक्कर में कई बार वाहन चालक चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका कर्मी आवारा गाय व सांड पकड़ने के बजाये उन्हें सड़क से कॉलोनियों के अंदर हांक जाते हैं। जिससे अक्सर कालोनी वासियों पर जानवरों के हमले का भय बना रहता है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर