Breaking News

जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेगी बिजली-पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट: मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर में एक साल के लिए बिजली-पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा कर दी गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका ऐलान किया. मनोज सिन्हा ने कहा कि हमने एक साल के लिए बिजली और पानी के बिल में 50 प्रतिशत की रियायत दी है, जिस पर करीब 105 करोड़ रुपये हम खर्च करने जा रहे हैं. किसान, आम परिवार, व्यापारी सबके लिए ये फैसला किया गया है.

वहीं इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आर्थिक समस्या झेल रहे बिजनेस समुदाय के लोगों के लिए 1,350 करोड़ का आथिज़्क पैकेज मंजूर किया है. ये आत्मनिर्भर भारत अभियान के अलावा है, इसके साथ कई बड़े प्रशासनिक कदम भी हमने लिये हैं, जिससे आवाम को आने वाले दिनों में बड़ा लाभ मिलने वाला है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया है कि जम्मू-कश्मीर में 5 प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन सभी छोटे-बड़े उधार लेने वाले व्यापारियों के लिए बिना किसी भेदभाव के हम कर रहे हैं. इसमें 950 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर का प्रशासन सीधे मदद कर रहा है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पहला चरण, आज संघ राज्य क्षेत्र ने जो निर्णय किया है ये दूसरा चरण और इससे बहुत बड़ा तीसरा चरण अभी आने वाला है. यहां की नई औद्योगिक नीति भारत सरकार ने तैयार कर ली है, मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी उसकी घोषणा होगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...