Breaking News

लखनऊ की 9 सीटों पर प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लखनऊ-प्रदेश मे चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे मे सभी प्रत्यशी अपनी कमर कस चुके है । कुछ  पहले ही चुनावी दंगल मे कूद चुके है तो कुछ सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया। इस दौरान लखनऊ कैंट से सपा की कैंडिडेट अपर्णा यादव और सपा कैंडिडेट रविदास मेहरोत्रा, बीजेपी कैंडिडेट रीता जोशी समेत कई नेता नॉमिनेशन के लिए पहुंचे।
कैंट विधान सभा से दो पूर्व सीएम की बहू और बेटी आमने-सामने हैं। कैंट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और बीजेपी से हेमवती नंदन की बेटी रीता बहुगुणा जोशी ने नामांकन दाखिल किया। दोनों उतराखंड की बेटियां है। अपर्णा यादव ने कहा, नेताजी का आशीर्वाद है। भइया हमारे साथ हैं। रीता जी की उम्र हो गई है। उनके पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है। कांग्रेस और सपा के अलायंस का कोई निगेटिव इ पैक्ट नहीं होगा। जनता सपा के काम को देखकर वोट करेगी। वहीं, प्रतीक यादव ने कहा, मैं अपर्णा के लिए उनके क्षेत्र में जाकर वोट मागूंगा।

गधा पहुंचा पर्चा दाखिल करने

एक तरफ जहाँ एक से बढ़कर एक दिगग्ज चुनावी आखड़े मे अपनी किशमत अजमा रहे है वहीं एक गर्दभ सिंह यादव नाम का गधा भी नॉमिनेशन के लिए पहुंचा। ये गधा चुनावी व्यवस्था का मजाक उड़ाते हुए बहुजन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र के साथ पहुंच था।
किसने कहा से भरा पर्चा

  • मोहनलालगंज से बसपा के कैंडिडेट राम बहादुर रावत
  • बीकेटी से सपा के कैंडिडेट गोमती यादव
  • लखनऊ उत्तर से बसपा कैंडिडेट अजय श्रीवास्तव
  • लखनऊ मध्य से बसपा कैंडिडेट राजू श्रीवास्तव
  • सांसद कौशल किशौर की पत्नी और मलिहाबाद से
  • बीजेपी की कैंडिडेट जय देवी कौशल
  • बीकेटी से लोकदल के कैंडिडेट राजेंद्र यादव
  • लखनऊ पश्चिम से बसपा कैंडिडेट अरमान खान
  • लखनऊ मोहनलालगंज से मानवतावादी क्रांति दल से पुष्पा रावत
  • मलिहाबाद से राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के पवन सरोज
  • बीकेटी से बसपा कैंडिडेट नकुल दूबे
  • लखनऊ पश्चिम से निर्दलीय कैंडिडेट सैयद हसन
  • सरोजनीनगर से सोशलिस्ट समाज पार्टी के कैंडिडेट कमलेश पाल
  • लखनऊ पूर्वी से राष्ट्रीय लोकदल के कैंडिडेट रोहित अग्रवाल
  • सरोजनीनगर से निर्दलीय कैंडिडेट प्रमोद कुमार लोधी
  • लखनऊ पश्चिम से निर्दलीय कैंडिडेट मनोज गुप्ता
  • लखनऊ पश्चिम से एआईएमआईएम के कैंडिडेट तौहीद सिद्दीकी

 

About Samar Saleel

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार:  उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...