Breaking News

निजी संस्थाएं भी दिव्यांग जनों की मदद करें : अपर मुख्य सचिव

औरैया। उमरी के गायत्री शक्तिपीठ में गेल इंडिया लिमिटेड दिबियापुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर उपस्थित अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने कहा कि गेल एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ साथ निजी उद्यमी भी इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर दिव्यांग जनों की मदद करें।

कार्यक्रम में 764600 रूपये के सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को वितरित किए गए। इसमें 16 मोटर ट्राई साइकिल, 69 ट्राई साइकिल, 7 व्हीलचेयर, 18 कान की मशीन व 14 वैशाखी में वितरित की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारीअभिषेक सिंह, महानिदेशक एचआर गेल पीएन राव, उपमहाप्रबंधक एचआर गेल एस के कटियार, कार्यकारी निदेशक गेल अजय त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक एल्मिको संजय सिंह, सहायक प्रबंधक एल्मिको निर्मल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड के गणेश शुक्ला, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रीतिलता राजपूत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके बाद अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने हीरा नगर कंचौसी में बने समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर मौजूद सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड इटावा/औरैया द्वारा विद्यालय के मुख्य भवन, छात्र छात्रावास एवं छात्रा छात्रावास निर्मित कर एक अक्टूबर 2018 को विभाग को हस्तगत कर दिया गया था।

सीटिंग व्यवस्था शासन/विभाग द्वारा अभी नहीं हो पाई है। विद्यालय में 63 पदों के सृजन की स्वीकृति राजपाल महोदय द्वारा प्रदान कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर स्थित पदों के सापेक्ष पद भरे जाएंगे। तत्पश्चात विद्यालय संचालित किया जा सकता है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विद्यालय में नियमित साफ-सफाई होती रहे एवं जब पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो जाए तो विद्यालयों को सुचारु रुप से संचालित किया जाए एवं दिव्यांगजनों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाये।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में 2 किमी का रोड करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 5 मई को शाम 4 बजे होगी शुरूआत

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच मई को रामनगरी मेंहोने वाले रोड शो की रूपरेखा ...