Breaking News

ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की बात बर्दाश्त नहीं कर पाया उनका सबसे बड़ा फैन, हार्ट अटैक से हुई मौत

हैदराबाद। भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े फैन की मौत हो गई गई है। तेलंगाना के किसान बुसा कृष्णा ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के खबर के बाद से ही सदमें में थे। उन्हें सोमवार रात दिल का दौरा पड़ा। जिससे वो उबर नहीं सके और उनकी मौत हो गई।

कृष्णा के रिश्तेदार संजय कुमार ने बताया कि बुसा कृष्णा को जब यह पता चला कि ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं तब वह चिंता में डूब गया था। कुमार के अनुसार रविवार को चाय पीते समय कृष्णा अचानक बेहोश हो गया और वह अस्पताल ले जाने के दौरान चल बसा।

कृष्णा तेलंगाना के जनगांव जिले के सुदूर कोन्ने गांव का रहने वाला था। उसके परिवार ने बताया कि पिछले चार सालों से वह ट्रंप की प्रार्थना करता था। पिछले साल ट्रंप के जन्मदिन पर अपने घर में उनकी छह फुट ऊंची प्रतिमा भी लगवाई थी। वह ट्रंप को एक मजबूत नेता मानता था और उसे उनका ‘साहसी दृष्टिकोण’ पसंद था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...