Breaking News

आज शाम 6 बजे पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, देशवासियों से जुड़ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। आज दोपहर उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी कोरोना को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं। फिलहाल साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री आज के संबोधन में क्‍या कहने वाले हैं।

कोरोना काल में इससे पहले पीएम ने संबोधन के जरिये लॉकडाउन 1.0 (21 दिन) 25 मार्च से 14 अप्रैल, लॉकडाउन 2.0 (19 दिन) 15 अप्रैल से 3 मई, लॉकडाउन 3.0 (14 दिन), 4 मई से 17 मई की घोषणा की थी। आज शाम के संबोधन पर कयास लगाए जा रहे हैं हो सकता है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दाैरान कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

करोड़ों के मालिक रामवीर सिंह बिधूड़ी के पास नहीं खुद की कार, पत्नी उनसे भी अमीर; देखें चल-अचल संपत्ति

नई दिल्ली:  दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी करोड़ों रुपये की ...