Breaking News

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में तैनात कमांडेंट को किया बर्खास्त

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को बर्खास्त कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई मुख्यमंत्री ने की है। भ्रष्ट कमांडेंट को बर्खास्त करने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसा निकालते थे।

जानकारी के अनुसार अगस्त, 2019 के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई थी. दरअसल, वह जिला कमाण्डेन्ट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था. जांच के दौरान करीब आधा दर्जन बार आरोपी अधिकारी से जवाब भी मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इन सब गड़बड़ियों की गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री ने तत्कालीन जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, लखनऊ कृपा शंकर पाण्डेय को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मिलिए भारत की पहली महिला वकील सोराबजी से, जिन्होंने स्त्रियों के लिए खोले वकालत के मार्ग

आज भारतीय अधिवक्ता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की पहली महिला ...