Breaking News

टेढ़ी पुलिया का अवैध टैक्सी स्टैण्ड बना वसूली का अड्डा

लखनऊ। विकास नगर थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चैराहे पर गुंडई के दम पर करते है वसूली। यहां पर कुछ दबंग पुलिस की सरपरस्ती में रिक्शा वालो से रोज 20रु लेते है 1 महीने में 250 रु लेते है और उनके माना करने पर उन्हें मारा पीटा जाता है।

लगा रहता है दबंगों का जमावड़ा

टेढ़ी पुलिया चैराहे पर अवैध स्टैण्ड पर अराजक तत्वों और दबंगों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है और ये लोग पुलिस की नाक के नीचे रिक्शे और आॅटो-टैम्पो वालों से अवैध वसूली करते हैं।

  • जब कोई इसका विरोध करते हुए इन दबंगों की शिकायत करता है।
  • तो पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर देती है।
  • जिसके चलते खुलेआम वसूली करते फिरते हैं
  • इनकी वसूली के वजह से रोज लगता है जाम।
  • वहींअधिकारियों के मुताबिक टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में कोई टैक्सी स्टैण्ड नही है

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...