फ़िरोज़ाबाद। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मण्डी समिति टूण्डला में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर को 17683 मतों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह को अंतिम रूप से कुल 72950 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एवं उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर 55267 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे तथा बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार चक 41010 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के उपनिर्वाचन 2020 के मतो की गणना आज मंगलवार को जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ हो गई थी। मतगणना के दौरान प्रेक्षक , जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल मतगणना प्रारम्भ से समाप्ति तक मतगणना केंद्र में उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
मतगणना के लिए 14 टेबिलें लगाई गई थी जिसमें 40 चक्र में मतगणना पूरी हुई। चक्र्रवार मतगणना परिणामों को रिटर्निग आफीसर द्वारा टेबिल से अनाउंस किया जाता रहा। उपचुनाव में 10 उम्मीदवार को मतगणना के अंतिम परिणाम स्वरूप क्रमशः भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल पाल सिंह धनगर को 72950, समाजवादी प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर को 55267, बहुजन समाज पार्टी संजीव कुमार चक को 41010, जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार को 4953, मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी धर्मवीर को 507, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी प्रत्याशी भगवान सिंह को 548, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार धनगर को 440, परिवर्तन समाज पार्टी प्रत्याशी सतीश कुमार को 916, निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश मझवार को 2181, सचिन कुमार माइकल डैन को 878 तथा नोटा को 1617 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 61 मत अस्वीकृत पाए गए।
मतगणना समाप्ति के उपरांत अंतिम रूप से विजयी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रेमपाल सिंह धनगर को रिर्टर्निंग आफीसर राजेश कुमार वर्मा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा