Breaking News

जमानत याचिका खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अर्नब गोस्वामी

 आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. गोस्वामी ने मंगलवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की.

वर्ष 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में श्री गोस्वामी की जमानत याचिका महाराष्ट्र के सत्र न्यायालय में लंबित है लेकिन इस बीच गोस्वामी ने जमानत के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

इस मामले से जुड़े एक अधिवक्ता ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में पत्रकार की याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के भीतर होने की संभावना है. इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें इसके लिए सत्र न्यायालय का रुख करना चाहिए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...