Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश

कानपुर देहात। मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन कार्यालय में सम्बन्धित विभाग, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि जीआईसी इन्टर कालेज के प्रधानाध्यापक रती वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला प्रोबेशन कार्यालय से जिला बाल संक्षरण अधिकारी धमेन्द्र कुमार ओझा, डीसी बालिका, डीसी सत्यनारायण कटियार आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण जनपद में दो विभागों द्वारा दिनांक 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलाया जायेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम जनपद में विभिन्न प्रकार समन्वय स्थापित करते हुए संचालित करायें तथा जो कार्यक्रमों की गतिविधियों की रिपोर्ट शासन आदि को भेजी जानी है उसे सही व समय से भेजे।

इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर डीओ के.के. पाण्डेय, डीडीओ प्रद्युम कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...