Breaking News

Helping Hut ने बच्चों में बांटी स्टेशनरी किट 

वाराणसी/चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मख़्दूमाबाद (लौंदा) में Helping Hut संस्थान की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को फराह दीबा मेमोरियल में पढ़ रहे बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया। आपकों बताते चलें कि फराह दीबा मेमोरियल की टीम द्वारा हमेशा भिन्न- भिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराया जाता है।

हाल ही में लाकडाउन लगने से बाहर से पैदल घर जा रहें दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को अनवरत भोजन कराया गया। पुलवामा जैसी घटना में कैंडील मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आज के कार्यक्रम के दौरान Helping Hut टीम की तरफ से मो असद और फराह दीबा मेमोरियल के संस्थापक मो. आकिब, अध्यापक फैज़ वारसी, आतिफ, अमन, अनस, अहदत, कामरान आदि सहित छात्र एवं छात्राएँ मौजूद रही।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...