Breaking News

JNU से लापता हुआ छात्र, पहले गायब हुए छात्र का पुलिस अभी तक नही लगा सुराग

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी क‍ि जेएनयू से एक बार फ‍िर एक छात्र लापता हो गया है। छात्र की तलाश जारी है, और उसको लेकर कुछ खास बातें सामने आ रही हैं। बतादें क‍ि इसके पहले भी जेएनयू से एक छात्र लापता हो चुका है। ज‍िसका पुल‍िस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। यहां पढ़ें इन लापता छात्रों के बारे में…

परिजनों के गुमशुदगी रिपोर्ट पर पुलिस ने शुरू की तलाश

गाजियाबाद का रहने वाला मुकुल जैन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र है। लाइफ साइंस का शोधार्थी मुकुल स्कूल ऑफ लाइफ साइसेज की लैब संख्या 408 से गायब हुआ है। परिजन ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। लापता होने की जानकारी म‍िलते ही पुलि‍स उसकी तलाश शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से जेएनयू के सभी गेटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

पुलिस पूछताछ में अफेयर का मामला आया सामने

पुल‍िस को एक फुटेज में मुकुल सोमवार को जेएनयू के पूर्वी गेट से 12.30 बजे निकलते दिख रहा है। मुकल अपना मोबाइल और सामान कैंपस में छोड़कर गया है। छात्रों से पूछताछ के दौरान मुकुल जैन की एक लड़की से अफेयर और उसके ब्रेकअप की बात सामने आई है। हाल ही में उस लड़की से ब्रेकअप की वजह मुकुल का क‍िसी और लड़की से बात करना बताया जा रहा है। हालांक‍ि पुल‍िस ने अभी इस मामले में कुछ स्‍पष्‍ट नहीं क‍िया है।

जेएनयू में छात्र के लापता होने की दूसरी बड़ी घटना

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से हाल के वर्षों में छात्र के लापता होने की यह दूसरी बड़ी घटना है। करीब डेड़ साल पहले एक अन्‍य छात्र नजीब अहमद के लापता होने का मामला सामने आया था। सबसे बड़ी बात तो यह है क‍ि पुलिस अब तक नजीब के बारे में पता नहीं लगा पाई है। नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कुछ छात्रों से कथित तौर पर कहासुनी के बाद लापता हो गया था।

About Samar Saleel

Check Also

मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ...