बिधूना/औरैया। सीओ अमित कुमार सिंह ने रविवार को अछल्दा थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था कायम रखने एवं लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
औरैया जिले में प्रशिक्षण पर चल रहे सीओ अमित कुमार सिंह ने रविवार को अछल्दा थाने का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग की जाए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सीओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्धारित नियमों का भी पूरी तरह पालन कराया जाए मास्क न पहनने वालों और बाजारों में भीड़ जमा करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सतर्कता बरती जाए और नियमित गश्त कर लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान किया है।
इसमें उदासीनता पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष अछल्दा समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर