Breaking News

सुंदरीकरण के लिए किया श्रमदान

लखनऊ। झील बचाओ अभियान के तहत आज लगातार पांचवें रविवार को भी क्षेत्र के जागरूक लोगों ने एकत्रित होकर ऐशबाग के मालवीयनगर की हाई परचेज कालोनी स्थित यमुना झील मे श्रमदान कर की झील की सफाई। सफाई के दौरान झील से आज पुनः काफी मात्रा में निकली गयी आदमकद ले चुकी जलकुम्भी, पॉलीथिन व सिल्ट।

इस श्रमदान का मकसद ऐतिहासिक मोतीझील और यमुनाझील के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाना व इन झीलों के प्रति उदासीनता का रवैया रखने वाले साशन और प्रसाशन को सोते से जगाना है।

श्रमदान के दौरान इस स्वच्छता अभियान में डॉ.सौरभ पालीवाल,गौरव वाजपेयी ओम धवन, अमन त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, अभिषेक निगम, उमाशंकर सिंह, अनुज मिश्रा, शिवम यादव, श्याम मोहन तिवारी, शरद तिवारी, आयुष सिंह, नीतीश, सोनू मिश्रा,जितेंद्र गांधी, अंजनी कुमार, अज्जू त्रिपाठी,

प्रशांत श्रीवास्तव, सीपी सिंह, अमन कश्यप, विनीत भट्ट, पवन तिवारी, टिंकू मारवाड़ी, नवीन विरमानी, संतोष द्विवेदी, सुमित गुप्ता, शरद गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...