Breaking News

लुटेरे गैंग के चार सदस्य लूटी गई बाइक व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद की एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस को लोगों के साथ लूट करने वाले गैंग के चार लुटेरों समेत लूटी गई बाइक, लूट का सामान व अवैध असलाहों के साथ गिरफतार करने में सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में हुई वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने उक्त जानकारी दी, साथ ही बताया कि एक अभियुक्त फरार है।

ज्ञात हो कि 27 सितम्बर 2020 थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलाह के बल पर खाद बीज व्यवसायी से शाम के समय दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर जाते समय ग्राम गढ़ी भाउ से बनकट के बीच मार पीट कर मोटरसाइकिल व अन्य सामान को लूटा गया था जिसको लेकर थाना नगला सिंघी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उपरोक्त लूट की घटना के खुलासे को एसएसपी अजय कुमार ने एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी थी। आज मुखबिर की सूचना पर एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस ने धीरपुरा की तरफ से रेलवे पुल के किनारे से चार लोगों को मय दो मोटरसाइकिलों के गिरफतार कर लिया व एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल से पीछे पीछे चल रहा था पुलिस टीम को देखकर पीछे की तरफ भाग गया। तलाशी में दो लोगों के पास से अवैध असलाह व कारतूस के अलावा 4550 रूपये नकदी बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज पुत्र रमेश चंद्र निषाद निवासी बड़ा कुर्रा थाना नगला सिंघी, विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र निषाद निवासी बड़ा कुर्रा थाना नगला सिंघी, करूआ उर्फ कालीचरन पुत्र दीप चंद्र निषाद निवासी छारबाग थाना लाइनपार, नेत्रपाल पुत्र रतन सिंह निवासी तेज सिंह का पुरा थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान बताये गये। फरार अभियुक्त का नाम रामबाबू शास्त्री उर्फ रंगीला पुत्र सोफाली निवासी अलादीपुरा थाना बसईमौहम्मदपुर है। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...