Breaking News

डीजीपी ने चित्रकार गब्बर को किया सम्मानित

रायबरेली (लालगंज)। चित्रकारी से अपना हुनर दिखाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले गब्बर को डीजीपी ने सम्मानित किया। उन्होंंने अपनी कू्ची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर नए वर्ष पर सबके दिलों में अपनी जगह बनाई। जिन्हें नये वर्ष पर सम्मानित किया गया।

गब्बर ने लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को जिले में सदभाव संगम 2018 के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मे जनपद गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह जनपद गौरव सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड उ.प्र. सूर्य कुमार शुक्ला, प्रभात रंजन, डॉ रहीस सिंह, व कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव ने प्रदान किया। यह सम्मान उन्हे कला के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों व इतनी कम उम्र मे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड मे नाम दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है। वहीं सोसल मीडिया के जरिए देश की जानी मानी फेमस हस्तियों मे पद्मश्री डा. सुनील जोगी, सावधान इंडिया सीरियल के एक्टर गौरव कुमार, क्राईम पेट्रोल सीरियल के एक्टर रमेश सिंह, गिनिज बुक रिकार्ड होल्डर मनमोहन अग्रवाल व निधी बंसल आदि सहित तमाम हस्तियों ने बधाई दी है।

डीजीपी को भेंट की स्केच, जमकर हुई तारीफ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड उ.प्र सूर्य कुमार शुक्ला को चित्रकार गब्बर सिंह ने उनकी अपने हाथों से बनाई एक स्केच भेंट की। जिसे देखकर डीजीपी सहित मंच पर उपस्थित लोगों व कार्यक्रम में आये तमाम लोगों ने मुक्त कंठ से चित्रकार की खूब प्रसंसा की। इसी दौरान कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव को भी उनका एक स्केच भेंट किया।

About Samar Saleel

Check Also

बदायूं के इस गांव में लगती है सपेरों की महापंचायत, हल किए जाते हैं देशभर से आए विवाद

Badaun। अपने अलग मिजाज के लिए चर्चित बदायूं जिले के हरपालपुर गांव (Harpalpur Village) में ...