बीजिंग। पिछले साल के अंत में चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का एक नया प्रकार ब्रिटेन में पाया गया है, जिसके बाद पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। चीन की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नए वायरस के बारे में जानकारी दी गई है।
इस वीडियो में कोरोना वायरस के इस नए प्रकार के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चों को संक्रमित होने का खतरा अधिक है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस की मौजूदा वैक्सीन इस नए प्रकार पर भी उतनी ही प्रभावी होगी।
Scientists warn children are at more risk of being infected by the new COVID strain pic.twitter.com/5r3MGw1rQO
— China Xinhua News (@XHNews) December 22, 2020
कोरोना वायरस का एक नए स्ट्रेन का हाल ही में ब्रिटेन में पता चला है। यह नया स्ट्रेन पिछले वायरस के मुकाबले 50 से 70 फीसदी अधिक संक्रामक है। बच्चों को इस नए वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि नया वायरस खासतौर पर युवाओं को निशाना बनाता है।
इसे लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह संभव है कि नया वायरस, पुराने वायरस की तुलना में मानव कोशिकाओं से अधिक बेहतर तरीके से जुड़ता हो। ऐसे में बच्चों और बड़े लोगों के लिए इस वायरस से खतरे का स्तर बराबर हो जाता है। नया वायरस अधिक संक्रामक है, इसका मतलब यह नहीं है कि अधिक खतरनाक है।