Breaking News

आज घर पर ट्राई करे प्याज का सूप, देखे इसकी विधि

4 प्‍याज
2 चम्‍मच बटर
1 गाजर
1 लीटर पानी
2 चम्‍मच अजवायन
2 लहसुन
2 आलू
1 कप वेजिटेबल (अपनी पसंद के अनुसार)
नमक स्‍वादानुसार
शक्‍कर स्‍वादानुसार
काली मिर्च स्‍वादानुसार

विधि :
प्‍याज, लहसुन, आलू और गाजर को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद मध्‍यम आंच पर पैन में बटर गर्म कर लें। जब बटर मेल्‍ट हो जाए तो उसमें प्‍याज और लहसुन के टुकड़े डाल दें। हल्‍का ब्राउन होने तक भूनें।
इसके बाद मीडियम फ्लेम पर पानी गर्म करें। इसके बाद उसमें अजवायन और बाकी की सब्जियां डाल दें। साथ में शक्‍कर, नमक और काली मिर्च डालकर अच्‍छे से चलाएं। इसके बाद इसे 2 से 3 मिनट तक अच्‍छे से मिलने दें। जब यह उबलने लगे तो इसमें प्‍याज और लहसुन का पहले से तैयार किया हुआ मिक्‍सचर डाल दें।
अब पैन में आलू और गाजर के टुकड़े डालें। इसके बाद मध्‍यम आंच पर 15 मिनट तक इसे पकाएं। जब यह पक जाए तो इसकी प्‍यूरी तैयार कर लें। अब दूसरे पैन में इस प्‍यूरी को डालकर 5 मिनट तक चलाएं। अब गर्मागर्म सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

शादी या सगाई की आ गई है तारीख तो जरूर कर लें ये काम, वरना बाद में हो सकता है अफसोस

अगर आपका रिश्ता तय हो गया है और सगाई या शादी की तारीख निकाली जाने ...