Breaking News

नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

बछरावां/रायबरेली। बछरावां रजबहा से निकली थूलेडी माइनर की पटरी बीती रात अचानक कट जाने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिसके चलते गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। किसान अंसार अहमद ने बताया कि बीती रात अचानक नहर की पटरी के कट जाने से यह हादसा हो गया और लगभग 200 से 250 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई, जो अब पूरी तरह नष्ट हो जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई मगर किसी ने आकर देखना गवारा नहीं किया। किसी तरह पीड़ित लोगों द्वारा बोरियों में मिट्टी आदि भर कर पटरी को वैकल्पिक रूप से बांधा गया है जो ना काफी है ।किसानों का कहना था कि तत्काल प्रभाव से बछरावां रजबहा को बंद करवा कर माइनर की पटरी की मरम्मत कराई जाए और किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...