Breaking News

अधिवक्ता की याद में बने वाचनालय का लोकार्पण

मोहम्मदी खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र प्रकाश वर्मा की याद में उनके बेटे और दामाद व परिवार वालों की ओर से तहसील में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए सुन्दर वाचनालय का सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी बार अध्यक्ष अवधेश अवधेश चंद त्रिवेदी ने लोकार्पण किया तथा श्री राम सभागार में हुई सभा में सभी अतिथियों का बार के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा ने कहा आपके सहयोग और आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंची हूं सभी ने किसी न किसी रूप में मेरा सहयोग किया और मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है, जो सम्मान मुझे मिला है वह आप सबकी बदौलत है मैं स्वयं आप सभी का स्वागत करती हूं।

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं बार का सदस्य हूं। अधिवक्ता होने के नाते जो संभव मदद होगी हमेशा करता आया हूं व हमेशा करता रहूंगा। बार अध्यक्ष अवधेश चंद त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बार सभागार तथा मोहम्मदी जिला बनाने की मांग की तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महामंत्री एहसान खा, पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी, राजीव बाजपेई, ओमप्रकाश तिवारी, कुलदीप सिंह दीपक गुप्ता, श्याम बाबू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा सुखविन्दर सिंह, मो. हाशिम, शैलेन्द्र सिंह सांसद प्रतिनिधि आलोक वर्मा स्वर्गीय सत्येंद्र वर्मा के बेटे गौरव वर्मा, दामाद जयदीप सिंह परिवार की सदस्य सभासद श्रीमती सुशीला वर्मा, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक वीपी सिंह ने किया।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...