Breaking News

विधायक ने दादानगर नहर पानी निकास का पूजन कर किया शुभारंभ

कानपुर नगर। गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने अपनी विधानसभा के तहत हलवा खेड़ा नहर, नौरैयाखेड़ा दादानगर में आज पूजनकर मुख्य नहर से लिक नहर पर पानी छोडने का शुभारंभ किया।

विधायक के द्वारा जनहित में लगातार प्रयास के बाद आज डेढ महीने के बाद मुख्य नहर से सीटीआई होकर घाटमपुर, जहानाबाद, फतेहपुर तक लगभग 150 किलोमीटर तक के गांवो किसानों की खेती हेतू टेल तक पानी पहुचेगा। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि इस नहर का प्रारंभ हमारी विधानसभा में है, जिससे कानपुर दक्षिण के चार लाख लोगो पेयजल की सप्लाई होती हैं। और भीषण पेयजल आपूर्ति की समस्या खत्म हो गई है।

इसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री एवं सिचाई विभाग को बधाई भी दी। अब पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। इस अवसर पर सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद यासीन, जेई राव एवं अखिलेश पाण्डेय, प्रवीण शुक्ला, बीएन तिवारी तथा नगर सभासद दीपक सिंह व अभिनव दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...