औरैया। जिले में 128 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति कर उन्हें सीओ द्वारा फीती लगाकर सम्मानित कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया है। औरैया जिले में पुलिस के 128 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति पाकर मुख्य आरक्षी बनाए गए हैं वहीं बिधूना सर्किल में 10 आरक्षी प्रोन्नति पाकर मुख्य आरक्षी बने हैं।
बिधूना के सीओ कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बिधूना सर्किल में आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति हुए मुहम्मद शहजाद, उमेश कुमार, अनुराग प्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, अमित कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजय सिंह, विश्वनाथ सिंह व जगदीश नारायण को फीती लगाकर सम्मानित किया गया। सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने प्रोन्नति पाए सभी आरक्षियों को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि शासन द्वारा पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की प्रोन्नति कर पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाकर उन्हें और अधिक जल्वे के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की ताकत दी है। इस कार्यक्रम के मौके पर कोतवाल बिधूना राजकुमार सिंह राठौर, ऐरवाकटरा थाना प्रभारी अखिलेश जायसवाल, अछल्दा थाना प्रभारी तारिक खान प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर