Breaking News

उत्तर प्रदेश MLC चुनाव : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन नेताओं को मिला टिकट

उत्तर प्रदेश MLC चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व IAS अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल अरविंद शर्मा गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया था।

आपको बता दें कि विधान परिषद में 30 जनवरी को खाली हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने का पांचवा दिन है।  नामांकन पत्र 18 जनवरी तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र पेश नहीं किया गया है।

16 जनवरी दिन शनिवार को भी दफ्तर खुला रहेगा और इच्छुक उम्मीदवार इस दिन भी नामांकन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि तय की गई है। नामांकन करने वाले उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बरेका में कार्यालय अधीक्षक को पीटने के आरोपी कर्मचारी को किया गया निलंबित, जानें- पूरा मामला

वाराणसी:   बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट के ...