रायबरेली। Dalmau (डलमऊ) विकास खंड के घोरवारा स्थित श्री गाँधी इंटर कालेज परिसर एसडीजेए पब्लिक स्कूल,श्री गाँधी महाविद्यालय, व श्री गाँधी इंटर कालेज का संयुक्त स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डा. डीके मिश्र की ओर से करीब 100 बच्चो को किताबें देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यक्रम Dalmau में हुआ आयोजित
डलमऊ में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक द्वारा माँ सरस्वती व श्री श्री 1008 दंडी स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात हवन-पूजन हुआ और फिर प्रबंधक केएन मिश्र ने विद्यालय के प्रारंभ से लेकर अब तक के विकास की चर्चा की।
- साथ ही इंटर कालेज के दो संस्थापक सदस्यो चुन्नीलाल मिश्र व शिवकिशोर बाजपेयी को भी सम्मानित किया।
- ]इसके बाद कार्यक्रम को चंदनाथ त्रिपाठी, शिवानंद शास्त्री आदि ने संबोधित किया।
- डा. डी.के .मिश्र ने कहा कि मै हरदम होनहार छात्रो की मदद करता रहूँगा।
- प्रबंधक ने कहा ने कि जो सरस्वती की प्रार्थना करके घर से निकलता है वो हमेशा सफल रहता है।
- साथ ही उन्होने समाज को डा.डी .के .मिश्र जैसे लोगो से प्रेरणा लेने की बात कही ।
- इसके बाद करीब 100 बच्चो को आये आतिथियों के हाथो पुस्तके प्रदान की गयी ।
- इस पहल पर शोभा ,स्मिता सिंह दीप्ती ,स्वाती ,पूर्णिमा सिंह, बबिता शुक्ला सहित सभी बच्चो ने खुशी जताई।
- इस मौके पर रामस्वरुप मौर्य, अजय सिंह, चन्द्रनाथ त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।