Breaking News

शीत लहर से परेशान गरीबों को डीएम ने ओढ़ाए कम्बल

फिरोजाबाद। शीत लहर से पीड़ित निराश्रित, निर्धन एवं असहाय महिलाओं को राहत पहुचाने के लिए इण्डियन आयल कार्पोरेशन लि. की टूण्डला गौरेया पाइप लाइन परियोजना के सहयोग से आज गुरूवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा 125 कम्बलों का वितरण किया गया।

उन्होने बताया कि इण्डियन आयल कार्पोरेशन पाइप लाइन परियोजना के प्रबन्धकों द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जनहित के अनेकों कार्यक्रमों को इससे पूर्व भी कराया गया है। उनके द्वारा बायो टाॅयलेट यात्री शैड, वृक्षारोपण, महिलाओं के लिए पिंक टायलेट आदि की मुख्यालय पर व्यवस्था की है, उनके द्वारा जनहित में किए गए यह कार्य सराहनीय है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर ब्रहमानंद कठेरिया, मुख्य प्रबन्धक आईओसीएल मनीष कुुमार, प्रबन्धक अनंत जैन, मुख्य राजस्व लेखाकार राजेन्द्र खन्ना एवं एसीआरए दैवीय आपदा सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...