Breaking News

मोहम्मदी नगर में संक्रामक बुखार से एक हफ्ते में 6 लोगों की मौत से हड़कंप

मोहम्मदी(लखीमपुर)। संक्रामक बुखार से मुहल्ला बसबिरवा में हुई मौतों के लेकर पूरे नगर में फागिंग व एंटी लार्वा छिडकाव कराए जाने के संबंध में ना में सभासद रवि शुक्ला ने अधिशासी अधिकारी को एक पत्र सौंपा है।

पत्र में कहा है कि वर्तमान में बरसात का मौसम है नगर के कई मोहल्ले संक्रामक बुखार जैसी बीमारियों से घिरे हैं। जबकि पालिका परिषद द्वारा अभी तक कई मोहल्लों में दवा का छिड़काव ही नहीं कराया गया है।

मुहल्ला बसबिरवा में पिछले दिनो से अब तक आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। नगर के कई अन्य भागो में भी तमाम लोग बुखार से पीड़ित हैं। नगर के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पूरे नगर में सफाई व फागिग तथा एंटी लारवा का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है।

इसके अलावा आवारा सूअरों पर अंकुश लगाया जाना भी अति आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि जनहित को देखते हुए उक्त कार्य अविलंब करवाया जाए पत्र सौंपते समय सभासद मोहम्मद शाहिद फरीद व महताब आलम मौजूद रहे। उक्त पत्र पर अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज 

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...